✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/28 मार्च 2025/मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले के 641 हितग्राहियों को 13 करोड़ 79 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया। शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी के जरिए यह राशि जारी की।
श्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 69, बिछुआ के 32, छिंदवाड़ा के 39, चौरई के 67, हर्रई के 19, जुन्नारदेव के 86, मोहखेड़ के 77, परासिया के 120, तामिया के 28 हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं नगर निगम छिंदवाड़ा के 58, नगर पालिका डोंगर परासिया के 1, अमरवाड़ा के 6, चौरई के 5, दमुआ के 3, जुन्नारदेव के 12, बड़कुही के 7, बिछुआ के 1, चांदामेटा बुटरिया के 3, हरई के 1 तथा न्यूटनचिखलीकला के 7 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया।

