. नगरपालिका जुन्नारदेव का बजट सर्वसम्मति से पारित, विकास कार्यों को मिलेगी गति
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों की ई-नीलामी से बढ़ेगा राजस्व
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव ------ नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव की विशेष बैठक का आयोजन 28 फरवरी शुक्रवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष रमेश सालोडे द्वारा की गई। बैठक मे 14 प्रस्ताव पर चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया। नगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 अवधि का अनुमानित आय-व्यय बजट पारित किया गया, जिसमे बजट में अनुमानित आय रुपये 8451,52,346 एवं अनुमानित व्यय राशि 845112378 एवं बचत राशि 39968.00 की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी। बजट में शासन की करोड़ो रुपये की स्वीकृत न.पा. जुन्नारदेव की नवीन परियोजनाएं स्वीकृत की गयी जो नगर के विकास कार्यों के लिये नया आयाम प्राप्त होगा। नगरपालिका द्वारा सी 1 शॉपिंग काम्पलेक्स की दुकानो की ई आक्सन नीलामी की गयी थी जिसमे कुल 42 दुकानो की ई नीलामी में 25 दुकानो में निविदाकारो ने भाग लिया । प्राप्त निविदाकारो मे उच्चतम निविदाकार की नीलामी दर स्वीकृत की गयी है। शेष 17 दुकानो की पुनः ई नीलामी करने का प्रस्ताव पारित किया गया जिससे निकाय को करोड़ो रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
आबकारी विभाग की बाजार क्षेत्र स्थित भूमि को न.पा. मे हस्तांतरण कर उस पर विकास कार्य योजना तैयार करने की स्वीकृति दी गयी। नगर मे खेल प्रोत्साहन हेतु इन्डोर स्टेडियम निर्माण कार्य करने तथा वार्ड 3 स्थित बावड़ी के जीर्णोद्धार व सौन्दयीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी।
नगर मे रानी दुर्गावती, छत्रपति शिवाजी महाजसर, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त बैठक मे सम्पत्ति कर, जल कर व उपभोक्ता शुल्क मुददो पर चर्चा कर न्यूनतम दर वृद्धि का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे, नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, अपील समिति सदस्य पार्षद संजय जैन, सभापति लता टांडेकर, नीता कुरोलिया, लक्ष्मी चंद्रवंशी, सीमा चौरसिया, राजेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद अमित यादव, प्रमोद बंदेवार, प्रेमशाह भलावी, सुमन यादव, सावित्री दुर्गे, अरुणेश जायसवाल, समस्त विभाग प्रमुख, लेखपाल मुकेश चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री नेहा धुर्वे उपस्थितथी। शासन की मंशानुरूप बैठक संपन्न हुई। सब इंजीनियर अनुराग सरिया, महर्षि चौरसिया, सुरेश मिश्रा, मधु खादीपूरे, शुभलता आर्य, सुरेंद्र सेलकरी, विशाल पुरिया सहित नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

