आगामी होली के त्यौहार के परिदृश्य मे ग्राम नौलाखापा में जुन्नारदेव पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाह
*अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कुल 75 लीटर कीमती 7,500/- रूपये की जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई*
आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री अजय पांडे , अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, के द्वारा जिले में अवैध शराब /मादक पदार्थो को तस्करी करने वालो, विक्रय करने वालो एवं अवैध शराब भंडारण एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी निर्देश के पालन में एसडीओपी जुन्नारदेव श्रीमती सोनम पाटिल व थाना प्रभारी श्री राकेश बघेल के मार्गदर्शन मे दिनांक 11/03/2025 को थाना जुन्नारदेव पुलिस के द्वारा ग्राम नौलाखापा मे होली के त्यौहार में अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से *विजेन्द्र उर्फ कुन्ना बेलवंशी* द्वारा उसके घर के पीछे बाडी मे भारी मात्रा में शराब रखे होने कि मुखबिर सूचना पर थाना जुन्नारदेव/चौकी अंबाड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम नौलाखापा में *आरोपी विजेन्द्र उर्फ कुन्ना बेलवंशी पिता दशरथ बेलवंशी निवासी ग्राम नौलाखापा (जुन्नारदेव)* के घर के पीछे दबिश दी गई जो आरोपी विजेन्द्र उर्फ कुन्ना बेलवंशी पुलिस को देखकर मौके से भाग गया बाद आऱोपी के बाड़ी में *सीमेन्ट की बनी हुई पानी की एक खाली टंकी में एक प्लास्टिक का ड्रम एवं 15-15 लीटर की 2 प्लास्टिक की कुप्पियां मिली जिनमे हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब भरी थी, शराब को नापने पर कुल 75* *लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की अवैध शराब पाई गई* । आरोपी विजेन्द्र उर्फ कुन्ना बेलवंशी के भागने के दौरान गिरा एक काले रंग का सेमसंग कम्पनी का गेलेक्सी F-34 5G मोबाईल फोन व शराब बनाने में उपयोग में लिये गये सामग्री एक बड़ा जर्मन का गंजा, एक प्लास्टिक का पाईप एवं सील बंद 05 केन में भरी हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, एक खाली प्लास्टिक का नीला बड़ा ड्रम जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध *अपराध क्रं. 88/2025 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट* पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्रवाई जारी है!
*सराहनीय भूमिकाः-*
निरीक्षक राकेश बघेल, उपनिरी. मिथुन ओसारी, उपनिरी.पूनम उइके, मनोज चौधरी, प्रआर.44 दिलीप उपाध्याय, प्रआर.239 कपूरचंद, आर.559 रामअवतार तिवारी, रम्मू मसराम, योगेश जांगले, अमित सिडाम, मआर. 919 निधि बघेल, पूर्णिमा वर्मा, ओमलता उइके, सैनिक 93 दिलीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

