बी ट्रेल को स्थापित करने का मुख्य उदेश्य स्थानीय मधुमक्खियों के पर्यावरण व जैव विविधता में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रचार प्रसार के साथ-साथ मधुमक्खियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक करना है!इस उद्घाटन कार्यक्रम बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लाइफ साईंस के कैंपस में 4 कोथी (ट्रायगोना डंक) रहित मधुमक्खियों के 4 चालू बॉक्स स्थापित किए गए हैं! जिससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्राओं, स्टाफ व स्थानिय जनों को मधुमक्खियां के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जागरूकता होगी, इस पर सभी अध्ययन कर सकेंगे एवं शोधकीय कार्य भी कर सकेंगे! इस हेतु परिसर में मधुमक्खियों आधारित रोचक तथ्यों के पोस्टर भी स्थापित किए गए है!बी ट्रेल उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के कुल गुरु एस.के. जैन ने किया! डीसीबी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख किशोर कुमार, स्थानीय पर्यावरणीय जागरूकता संस्थान टी.एन.वी के सहायक संस्थापक अभिलाष खण्डेकर जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ! सभी ने मधुमक्खीयों के संरक्षण और संवर्धन हेतु अपने विचारों को प्रेषित किया गया!मधुमक्खियों की असली भूमिका मधुमक्खियाँ केवल शहद बनाने के लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि वे परागण का सबसे बड़ा काम करती हैं। हमारी अधिकांश फसलें, फल और सब्ज़ियाँ इन्हीं के द्वारा परागित होती हैं। मधुमक्खियाँ हमारे खाद्य उत्पादन के लिए बहुत ज़रूरी हैं।डीसीबी बैंक के सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत गुजरात और मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा के 300 किसानों को मधुमक्खी पालन सीखने की परियोजना संचालित है, मधुमक्खी पालन परियोजना का क्रियान्वयन अंडर द मंगौ ट्री सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन अंडर द मंगौ ट्री सोसायटी के निदेशक सुजना कृष्णमूर्ति के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया!इस कार्यक्रम में यूटीएमटी संस्था से एम&ई डायरेक्टर- शैलेजा नैयर, टीम लीडर-सचिन धवले, धनश्री चौहान और ओमप्रकाश पाठे की उपस्थिति रही!
डीसीबी बैंक के सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत विश्व वन्य जीव दिवस पर भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में प्रदेश की पहली बी ट्रेल का किया गया उद्घाटन
March 04, 2025
0
डीसीबी बैंक के सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत विश्व वन्य जीव दिवस पर भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में प्रदेश की पहली बी ट्रेल का किया गया उद्घाटन
Tags

