सच की आंखें न्यूज़ जुन्नरदेव। कन्हान बचाओ मंच एवं नारी शक्ति कन्हान मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज सांसद विवेक बंटी साहू के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम शंकर पुलिया के समीप संपन्न हुआ, जहाँ भारी उत्साह और जोश के साथ सांसद का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कन्हान बचाओ मंच की नारी शक्ति सहित मंच के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। मंच के सदस्यों ने सांसद को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और नगर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर मंच के प्रमुख सदस्य मनीष बंटी साहू, नीतेश राजपूत ,विनय राजपूत नितिन अमवंशी, उमरिया अनिल पाटिल, प्रखर मिश्रा, मोनू चावला, अमित साहू, अमन सोनी सुदर्शन सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की।
नारी शक्ति मंच की महिलाओं ने भी सांसद का भव्य स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस स्वागत समारोह ने यह दर्शाया कि कन्हान की जनता अपने क्षेत्र के विकास के प्रति सजग और सक्रिय है। मंच के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्यों में आगे रहने की प्रतिबद्धता जताई।

