पातालकोट छिन्दवाड़ा/10 मार्च 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा समय सीमा की बैठक में स्व-सहायता समूहों की दी दीयो को लखपति एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिये छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट में आजीविका उत्पादों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि यह उत्पाद पातालकोट के स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हैं और इनमें मिलेट्स उत्पाद, हर्बल गुलाल, प्राकृतिक शहद आदि शामिल हैं। इन उत्पादों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है और इसके लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने का एक नया अवसर प्रदान करेगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नया कदम उठा रहे है। यह उत्पाद न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।" इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी. बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम सुधीर जैन, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार, आम्रपाली जावलकर, सुरभि बागियार और अन्य विभाग के जिला अधिकारी प्रमुख उपस्थित थे।
मुख्य विशेषताएं:- पातालकोट के स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में महुआ कुकीज, महुआ लडडू, कुटकी कुकीज, महुआ मिलेट कुकीज, चिरौजी मिलेट्स उत्पाद, हर्बल गुलाल, प्राकृतिक शहद आदि शामिल हैं। ऑनलाइन खरीद की सुविधा इस लिंक https://chhindwara.nic.in/en/srlm/ के माध्यम से घर बैठे पातालकोट आजीविका उत्पाद क्रय कर सकते है। यह स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक नया कदम है।

