सच की आंखें चांद से संदीप पलखनिया की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा/चांद_बुधवार को ग्राम दिलावर मोहगांव में धाकड़ किरार समाज के स्वर्गीय सत्यम बम्होरे की श्रध्दांजली सभा में उपस्थित होकर श्रध्दा सुमन अर्पित किये मृत्युभोज जैसी कुरूति को सिर्फ करीबी पारिवारिक सदस्यो और रिश्तेदारो तक सीमित करके श्रध्दांजली सभा करना बम्होरे परिवार की अनुकरणीय पहल श्रध्दांजली सभा में मुख्य रूप से धाकड़ किरार महासभा के जिला अध्यक्ष प्रीतमसिंह पटेल,किरार क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष रघुवीर मोहने किरार क्षत्रीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार चोरिया युवा जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौरे गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार से सुरत सिंह अमृते कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे चौरई विधानसभा के विधायक सुजीत चौधरी चौरई विधानसभा प्रभारी अशोक तिवारी चौरई पर्यवेक्षक गोविन्द बाजोलिया पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष बैजू वर्मा उपाध्यक्ष गुनाराम पटेल उपाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल सचिव भोजूसिंह पनोरे सह सचिव दिनेश मंगरोले सह सचिव मोहन सिंह भईया, संगठन मंत्री धरमसिंह मेहंदोले कोषाध्यक्ष मेहरबान पटेल महामंत्री कैलाश मेहदोले,महामंत्री रामसिंग पटेल,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र पटेल जी, पृथ्वीपाल चोरिया चैनसिंग चोरिया मनोज पटेल राजकुमार सुरीले विरसिंग मंगरोले अंकित मंगरोले हितेश पटेल बलवीर मेहंदोले गजेंद्र मंगरोले मीडिया प्रभारी सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को सीमित करने की इस अनुकरणीय पहल के लिए दिलावर मोहगांव निवासी बम्होरे परिवार के पारिवारिक सदस्य
दिनेश बम्होरे सुशील बम्होरे योगवतीबाई भूमिका विनोद बम्होरे वकील सिंह मंगरोले परिवार के सभी सदस्यों को धाकड़ किरार क्षत्रीय महासभा छिंदवाड़ा की ओर से इस अनुकरणीय पहल के लिए हार्दिक आभार आप सभी धन्यवाद के पात्र किरार समाज के अन्य सदस्य भी ऐसी अनोखी पहल का अनुकरण कर मृत्यु भोज को सीमित करने का प्रयास करें जिससे समाज में ऐसी कुरीतियों का उन्मूलन हो सके इन्हीं अपेक्षाओं के साथ

