पुस्तक मेले में 50 प्रतिशत तक की छूट, दर्जनों स्टॉल पर किताब-यूनिफॉर्म समेत सभी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध
✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/27 मार्च 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में 3 दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले का शुभारंभ किया। यह पुस्तक एवं गणवेश मेला छिंदवाड़ा में निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया है।
पुस्तक मेले के शुभारंभ के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, सहायक संचालक डी.पी.डेहरिया एवं पी.एल. मेश्राम व शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रचार संचालक, पत्रकारगण, विक्रेता गण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। पुस्तक मेले के शुभारंभ के अवसर पर छिंदवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव एवं तामिया के दुकानदारों की पुस्तक की दुकान एमएलबी स्कूल में लगाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने विभिन्न दुकान संचालकों द्वारा विभिन्न कक्षों में लगाए गए स्टॉल्स के कक्षों में पहुंचकर रिबन काटकर पुस्तक मेले का उद्घाटन किया ।
कलेक्टर सिंह द्वारा दुकानदारों को रियायती दरों पर छूट प्रदान करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिले के अनेक पालकगणों ने प्रात: 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इस मेले में उपस्थित रहकर पुस्तक, कॉपी और ड्रेस खरीदे। पुस्तक एवं गणवेश मेला प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल दिनेश वर्मा एवं बीईओ मोहम्मद अशरफ अली ने बताया कि यह मेला 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक चलेगा। कलेक्टर सिंह की पहल पर लगातार दूसरे वर्ष यह पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला अभिभावकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मेले में कई स्टॉल लगाए गए हैं, यहां सभी निजी स्कूलों की पाठ्य पुस्तक, कॉपियां, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध है। मेले में आज लगभग 1000 अभिभावक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही, वहीं अभिभावकों के अनुसार मेले में उन्हें पुस्तकों पर दो से 10 प्रतिशत तथा नोटबुक एवं स्टेशनरी पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है ।

