छिन्दवाड़ा/26 मार्च 2025/ म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत विकासखण्ड मोहखेड़ में तीन अतिरिक्त नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोलने व एक शासकीय उचित मूल्य दुकान अन्य संस्था/स्वसहायता समूह को आवंटित की जानी है जो इस प्रकार हैं इकलबिहरी, बिसापूर, लिंगा व टेमनीखुर्द।
एसडीएम छिंदवाड़ा ने बताया कि इसके अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.https://rationmitra.nic.in पर उपलब्ध है, जिस पर आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की जाना है। म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका 8 (1) सहपठित अनुसूची 2 में संशोधित 11 अप्रैल 2016 (परिशिष्ट दो) के अनुसार उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिये म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्वसहायता समूह, संयुक्त वनप्रबंधन समिति पात्र है । इच्छुक पात्र संस्थायें 27 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।

