जुन्नारदेव। कन्हान क्षेत्र में बंद होती खदानों को संजीवनी मिलने के संकेत मिले हैं। आगामी दिनों में दो प्रमुख खदानें फिर से संचालन में आ सकती हैं, जिससे इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। लेकिन, वर्तमान में क्षेत्र में महाप्रबंधक की नियुक्ति नहीं होने से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसी को लेकर कन्हान बचाओ मंच द्वारा नए महाप्रबंधक की नियुक्ति की मांग को लेकर पत्र प्रेषित किया गया है।
कन्हान बचाओ मंच ने उठाई मांग
कन्हान बचाओ मंच द्वारा लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में दो कोयला खदानों को प्रारंभिक चरण में स्वीकृति मिली है, जो कन्हान क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास में अहम योगदान दे सकती हैं। लेकिन इन खदानों को सुचारू रूप से चालू करने और क्षेत्र की अन्य बंद पड़ी खदानों को पुनः सक्रिय करने के लिए एक सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता है। मंच ने मांग की है कि कन्हान क्षेत्र के लिए एक अनुभवी और कुशल महाप्रबंधक की नियुक्ति की जाए, जो इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा दे सके और बंद खदानों को शीघ्र चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठा सके।
महत्वपूर्ण हस्तियों को भेजी गई प्रतिलिपि
यह पत्र कन्हान बचाओ मंच के संस्थापक सदस्य मनीष (बंटी) साहू द्वारा वेकोली मुख्य प्रबंध निदेशक, नागपुर को भेजा गया है। इसके अलावा, पत्र की प्रतिलिपि देश और प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी भेजी गई है, जिनमें शामिल हैं:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गृहमंत्री अमित शाह
कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
सांसद विवेक (बंटी) साहू
महाप्रबंधक, कन्हान पेंच क्षेत्र, परासिया
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल
मंच ने पत्र के माध्यम से उल्लेख किया है कि महाप्रबंधक की नियुक्ति से बंद पड़ी खदानों को पुनः चालू करने और नई खदानों को प्रभावी रूप से संचालित करने में तेजी आएगी। इससे स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
शीघ्र नियुक्ति की अपील
कन्हान बचाओ मंच ने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र में जल्द से जल्द एक योग्य और अनुभवी महाप्रबंधक की नियुक्ति की जाए, जिससे कन्हान क्षेत्र को औद्योगिक प्रगति की नई दिशा मिल सके।

