जुन्नारदेव। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 50-50 सीट क्षमता वाले दो कन्या छात्रावासों का निर्माण कार्य लगभग 5 वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल (चारदीवारी) का निर्माण नहीं होने के कारण अब तक छात्रावास का संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है।
सांसद विवेक बंटी साहू ने दिए थे निर्देश
महाविद्यालय में कन्या छात्रावास का संचालन सुचारु रूप से शुरू करने के लिए जिला सांसद विवेक बंटी साहू ने जनपद पंचायत सीईओ को बाउंड्री वॉल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इस पर जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत दातालाबादी में स्थित महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।
सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने किया स्थल निरीक्षण
निर्देशों के पालन में ग्राम पंचायत दातालाबादी की सरपंच और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय पहुंचकर बाउंड्री वॉल की नाप-जोख कर आवश्यक मापदंडों की जांच की। इस निरीक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की सहमति जताई।
बाउंड्री वॉल निर्माण के बाद छात्रावास संचालन होगा संभव
बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा होने के बाद कन्या छात्रावास का विधिवत संचालन सुचारु रूप से प्रारंभ हो सकेगा, जिससे छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में रहने और अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी। स्थानीय प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन ने भी बाउंड्री वॉल निर्माण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बाउंड्री वॉल निर्माण के बाद छात्रावास की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और छात्राओं को आवासीय सुविधाएं मिलने से महाविद्यालय में प्रवेश के लिए भी प्रोत्साहन बढ़ेगा।

