कोलिहा/जुन्नारदेव, 17 अप्रैल
ग्राम कोलिहा में जमीन विवाद को लेकर हुए खेत में आगजनी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। आरोप है कि असमनवती सूर्यवंशी नामक महिला ने अपने ससुर सुखदयाल सूर्यवंशी के नाम की नवाई (पराली) में जानबूझकर आग लगा दी, जो फैलते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों तक पहुंच गई और भारी नुकसान का कारण बनी।घटना 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। पीड़ित किसान हेमंत कुमार जैन और सालनी जैन ने बताया कि उनकी करीब 5 एकड़ भूमि पर लगी शिमला मिर्च, टमाटर और आम के पेड़ आग की चपेट में आ गए। इससे उन्हें लगभग पाँच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। मौके पर मौजूद छोटे लाल अटकने, शियालाल अटकने, लक्ष्मण पवार, रविंद्र डेहरिया आदि ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि आरोपी असमनवती सूर्यवंशी ने जानबूझकर आग लगाई, जिससे आग बगल के खेत में लगे फेंसिंग तार को पार करते हुए उनकी फसल तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी डुंगरिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जुन्नारदेव थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 223, 287, 326(f), और 324(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक संजय सोनवानी द्वारा की जा रही है।प्रशासन ने भी इस आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

