भोपाल (म.प्र.) — ग्राम पंचायत हरबलिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरबलिया की सफाई व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चरमरा गई है। सड़क के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे चार-पांच गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मुख्य मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन जगह-जगह फैली गंदगी से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके, पंचायत द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सरपंच इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई कराई जाए और इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए, वरना वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब सफाई व्यवस्था को सुधरवाएं।

