✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव जमकुंडा/03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार विकासखंड जुन्नारदेव में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयन संजय कुमार बामने के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज नगर विकास प्रस्फुटन समिति परिवर्तित पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव द्वारा विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत जमकुंडा में आम नागरिकों को जल को सहेजने, जल के प्रति अपनी आवश्यकता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम में दीवारों पर सुंदर सचित्र दीवार लेखन के माध्यम से जल के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया गया तथा जल का सदुपयोग करें एवं उसे व्यर्थ न जाने दें, जल ही जीवन है तथा जल के बिना जीवन संभव नही है, यह दीवार लेखन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्यनरत छात्रों द्वारा अपने प्रायोगिक कार्य के तहत जनहित में विकासखंड समन्वयक संजय बामने, परामर्शदाता योगिता मर्सकोले, आयुषी मालविया, नवांकुर संस्था अध्यक्ष निमांशी रामपुरे, पूजा परते, विनीता पन्द्राम, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विनोद खरे आदि की उपस्थिति में एमएसडब्ल्यू के छात्र राकेश खरे वर्तमान में उप सरपंच ग्राम पंचायत जमकुंडा के द्वारा जनहित में किया गया है । उन्होंने कहा कि मैं इस पंचायत के दोनों ग्रामों में इसी तरह प्रचार-प्रसार करके जल के प्रति लोगों को जागरूक करने का वचन देता हूं।

