कलेक्टर सिंह के निर्देश पर जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी 164 अधिकारियों ने 164 स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से किया संवाद, उपहार भी भेंट किए
छिन्दवाड़ा/ 02 अप्रैल 2025 / राज्य शासन के स्कूल चलें हम अभियान के तहत 01 अप्रैल 2025 से जिले के सभी शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन आज भविष्य से भेंट कार्यक्रम का जिले में सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर कलेक्टर सिंह सहित जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी 164 अधिकारी जिले के अलग अलग क्षेत्रों के एक-एक स्कूल में पहुंचे और बच्चों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों को स्वेच्छा से तरह तरह के उपहार भी भेंट किए। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों से अपने विद्यार्थीकाल के विभिन्न खट्टे - मीठे अनुभव साझा किए और उनके माध्यम से उन्हें जीवन की सीख दी। छात्रों को शिक्षा, कौशल विकास एवं नैतिक मूल्यों की महत्ता से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न करियर विकल्पों और उनके लिए आवश्यक योग्यताओं के संबंध में भी मार्गदर्शन किया। भविष्य से भेंट का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का आधार बनेगा और उन्हें आगे बढ़ने व नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करेगा।

