छिन्दवाड़ा/02 अप्रैल 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, ब्लॉक समन्वयक राजू मांडवे के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्था उषा समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र वासनिक, भूमिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी मेंटर्स एवं ग्रामीणों ने आज जिले के विकासखंड तामिया में शनि मंदिर के पास जमा एकत्रित पानी में जो पन्नी प्लास्टिक पड़ा हुआ था और कचरा था उसे साफ कर कर पानी को व्यवस्थित किया। इस कार्यक्रम में स्वाति सूर्यवंशी, कमल सूर्यवंशी, प्रियंका डेहरिया, संदीप राज सुभाष मीनोटे उपस्थित थे।

