– जुन्नरदेव (छिंदवाड़ा), 21 अप्रैल 2025
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नरदेव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमकुंडा में आज NSB ग्रुप की तीन प्रमुख कंपनियों — NSB सोलर पेनल सर्विस, NSB PUF पेनल हाउस, और NSB डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी — का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के संस्थापक श्री शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने अपने माता-पिता श्रीमती भगवती विश्वकर्मा एवं श्री नरेंद्र विश्वकर्मा के करकमलों द्वारा कराया।
कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य छिंदवाड़ा जिले को सोलर पावर और नवीन तकनीकों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि PUF पेनल्स द्वारा तैयार फाइबर हाउस कम लागत में बनाए जा सकेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या का समाधान हो सकेगा।
डिजिटल युग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, NSB डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी स्थानीय व्यवसायों को नयी पहचान दिलाने का कार्य करेगी।
उन्होेंने आगे बताया कि इन तीनों कंपनियों के रणनीतिक सलाहकार के रूप में श्री जतीन खोब्रागड़े जी को नियुक्त किया गया है, जो अपने अनुभव और मार्गदर्शन से NSB ग्रुप को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यवसायी वर्ग, युवा वर्ग एवं ग्रामीण जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पूरे आयोजन का वातावरण उत्साह और उमंग से भरा रहा।
---