राजस्थान निवासी चला रहा था नेटवर्क, असम-नागालैंड से बुलाई जाती थीं युवतियां
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान से चल रहा था गिरोह, असम-नागालैंड से बुलाई जाती थीं युवतियां
. छिंदवाड़ा में हाईवे किनारे चल रहा था अनैतिक धंधा, सात लोग हिरासत में
मनेश साहु संपादक जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जिले के परतला क्षेत्र में हाईवे किनारे संचालित एक स्पा सेंटर पर मंगलवार शाम को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियों का खुलासा किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में पुलिस ने स्पा सेंटर से पाँच युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह स्पा सेंटर मसाज की आड़ में पिछले लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं। सेंटर का संचालन राजस्थान निवासी एक युवक द्वारा किया जा रहा था, जो पहले सिवनी जिले में भी इसी तरह का अवैध धंधा चला चुका है। अब छिंदवाड़ा में किराए की बिल्डिंग लेकर उसने पुनः इसी काम को अंजाम देना शुरू कर दिया था।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी युवाओं को आकर्षित करने के लिए असम, नागालैंड और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से युवतियों को बुलवाता था। ये युवतियाँ स्पा में काम करने के नाम पर लाई जाती थीं, जबकि असल में उनसे अनैतिक कार्य करवाए जा रहे थे।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देहात थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। दबिश के दौरान मौके पर डीएसपी अजय राणा, थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत, महिला निरीक्षक राजपूत, उप निरीक्षक वर्षा, एएसआई कमलेश सत्यार्थी, महिला आरक्षक रानू व प्रमिला सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह की जड़ें अन्य जिलों और राज्यों तक फैली हो सकती हैं।