वार्षिक आमसभा एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन
नाबार्ड के सहयोग से बाएफ लाइवलीहूड्स द्वारा प्रायोजित
नाबार्ड के सहयोग से बाएफ लाइवलीहूड्स द्वारा प्रायोजित
भोपाल, तरावली (एस. के. मालवीय की रिपोर्ट):
तरावली इनोवेटिव कृषक उत्पादक संगठन, कढ़ैया चंवर में नाबार्ड के सहयोग और बाएफ लाइवलीहूड्स द्वारा प्रायोजित वार्षिक आमसभा एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एफ.पी.ओ. की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए योजनाएं प्रस्तुत की गईं।
मुख्य अतिथि श्री आलोक चक्रवर्ती (एल.डी.एम. भोपाल) ने उपस्थित किसानों को पशुपालन में बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि बेरसिया क्षेत्र के सभी बैंक अब पशु क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे। इस पहल से दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहयोग मिल सकेगा।
पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. अजय रामटेके ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग बेरसिया से श्रीमती प्रीती राठौर ने भी कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी।
कार्यक्रम में नाबार्ड भोपाल की डी.डी.एम. श्रीमती जगप्रीत कौर ने एफ.पी.ओ. बीएमसी लगाने, प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने और सदस्य संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर बनने तथा क्षेत्रीय विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
बाएफ लाइवलीहूड्स भोपाल के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री अभिराज सिंह काम्बोज, प्राचोधन डेवलपमेंट सर्विसेस से श्री नीलेश जी, पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र विदिशा से श्री सहदेव सिंह तोमर सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहे। तरावली इनोवेटिव एफ.पी.ओ. के बोर्ड डायरेक्टर, सीईओ और बड़ी संख्या में सदस्य किसान कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ. जे. पी. श्रीवास्तव ने गर्मी के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की और रोगों से बचाव के लिए उपयोगी स्वास्थ्य सुझाव भी दिए।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है, जिसमें पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।