बारात से लौटते समय बस पलटी, 26 लोग घायल, 2 की मौके पर मौत
हर्रई (छिंदवाड़ा)।
शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में हर्रई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसुरिया के पास बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं, जबकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बारात नरसिंहपुर जिले के ग्राम तिसरा से अमड़वाड़ा क्षेत्र के ग्राम भुमका गई थी। शुक्रवार सुबह लगभग 7:00 से 7:30 बजे के बीच, लौटते समय बस बसुरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही अमडवाड़ा एसडीएम सुधीर मोहन अग्रवाल, तहसीलदार तथा हर्रई थाना प्रभारी उमेश मरकाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हर्रई भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद से बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।