भोपाल, मध्य प्रदेश। गांधीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में आज नए थाना प्रभारी (टीआई) साहब का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मान्यवर श्री राम ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर अशोक चक्र विहार, वार्ड क्रमांक 2 की ओर से थाना प्रभारी का अभिनंदन किया।
समारोह के दौरान मान्यवर श्री राम ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि वे क्षेत्र में अमन-शांति बनाए रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन और आम जनता के बीच सहयोग एवं संवाद से ही शहर में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम किया जा सकता है।
इस स्वागत कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने नवागत टीआई साहब को शुभकामनाएँ दीं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।