सैकड़ों किलोमीटर दूर-दराज़ से पहुंचे समाजसेवियों ने एक स्वर में उठाई आवाज़, दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग
सतना, 18 मई 2025।
सतना जिले में हुए होनहार युवा शुभम साहू की नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को सकल तैलिक साहू राठौर समाज के सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक भव्य आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली के पश्चात जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फांसी की सज़ा की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर देशभर से समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी सतना पहुंचे। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर साहू (भोपाल), प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव सेठ (नर्मदापुरम), युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू (छिंदवाड़ा), प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू (तेंदूखेड़ा), तेली पिछड़ा वर्ग वैश्य महासभा के संरक्षक श्री पुरुषोत्तम गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिशंकर साहू (दमोह), अखिल भारतीय तेली महासभा के विधि सलाहकार एड. कांतिलाल राठौर, प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया (मंदसौर), श्री बंशीलाल साहू, एड. मनीष साहू (रीवा), दीपक साहू (मैहर) सहित कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रैली के पश्चात सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर सांत्वना दी तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। महेश (पप्पू) साहू, जो कि मृतक शुभम साहू के पिता हैं, ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए सभी समाजसेवियों का आभार जताया।इस अवसर पर उपस्थित समाज प्रमुखों ने दो टूक कहा कि–
“यह लड़ाई केवल शुभम के परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और सम्मान की है। दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। हमें विश्वास है कि जब समाज एकजुट होता है, तो अन्याय के विरुद्ध परिवर्तन की लहर जरूर आती है।”
रैली को सफल बनाने में कर्मा सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभू साहू (भोपाल), श्री गणेश राम साहू, संतोष साहू, काशीराम साहू, विमलेश साहू, आकाश साहू, अमित साहू, आलोक साहू, लखन मोदी (हटा), राकेश साहू, शुभम नायक, मीडिया प्रभारी लखन साहू, एन.के. साहू (राष्ट्रीय मंत्री शिक्षा प्रकोष्ठ), एड. परमानंद शाह समेत सभी कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
अंत में गुलाब सिंह गोल्हानी (लखनादौन) एवं पीड़ित परिवार की ओर से समस्त उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेजते हुए आग्रह किया गया कि एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।
इस आक्रोश रैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज जब एक साथ खड़ा होता है, तो न्याय की राह आसान नहीं तो निश्चित जरूर हो जाती है।