सच की आंखे न्युज भोपाल/छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय निक्षय शिविर अभियान सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा जिले के कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह एवं उनकी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छिंदवाड़ा जिले द्वारा क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन हेतु चलाए गए विशेष शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। जिले की स्वास्थ्य टीम, प्रशासन, एवं सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से जिले में टीबी रोग की पहचान, उपचार व रोकथाम के कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया गया।
कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय ने छिंदवाड़ा की टीम की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे संवेदनशील एवं जनहितकारी अभियानों में जिलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। छिंदवाड़ा ने यह सिद्ध किया है कि प्रतिबद्धता और जनसहभागिता से किसी भी चुनौती का समाधान संभव है।”
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान पूरे जिले की स्वास्थ्य टीम, प्रशासन और जागरूक नागरिकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे भी ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।