आमगांव। किरणापुर मुख्यालय स्थित ग्राम कोतरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कि जयंती के अवसर पर 29 मई दिन गुरुवार 2025 को सभा मंच,शिव मंदिर के पास महाराणा प्रताप कि प्रतिमा स्थापित करने भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पश्चात मंच के माध्यम से जय भवानी, जय महाराणा,जय राजपूताना के जय घोष के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मंच के माध्यम से उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है,इस प्रकार के कार्यों को करने से नई पीढ़ी को अपने महापुरुषों के बारे मे जानने समझने का अवसर मिलता है साथ ही उन्हें इससे प्रेरणा भी मिलती है। महाराणा प्रताप भारत के उन वीरों में से थे जो उन्होंने कभी भी मुगल सत्ता के सामने हथियार नहीं डाले और डटकर उनका सामना किया। जरूरत आज नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप कि वीरता और शौर्य से अवगत कराने कि है, ताकि नई पीढ़ी भी उनसे प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम पश्चात इस वर्ष परीक्षा में पास हुए पांचवीं, आठवीं,दसवीं और बारहवीं के प्रतिभावान छात्रों को शील्ड और प्रोत्साहन राशि प्रदान कि गई और उन्हें उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्राट सिंह सरस्वार अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट, प्रमुख अतिथि कल्याण सिंह राणा अध्यक्ष जनपद पंचायत किरनापुर, विशिष्ट अतिथि असीम सिंह चौहान सदस्य जनपद पंचायत किरनापुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष जिला राजपूत क्षत्रिय सभा एवं मुख्य संरक्षक ब्लाक राजपूत सभा, झलेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लाक राजपूत क्षत्रिय सभा किरणापुर। सुरेन्द्र सिंह परिहार, जितेन्द्र सिंह चौहान, टुनेंद्र सिंह तोमर, बलराज सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर, दामेंद्र सिंह कछवाहा, नवलकिशोर सिंह राजकुमार, शिवपाल सिंह तोमर, सुशील सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर, इंद्रपाल सिंह चौहान, रणजीत सिंह चौहान, सुशील सिंह राणा, प्रमोद सिंह बैस, मनोहर सिंह तोमर, गौरव सिंह तोमर, शेरशिंह गौतम, विक्रम सिंह तोमर, संतोष सिंह तोमर, अभिजीत सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, संजय सिंह चौहान मीडिया प्रभारी, सुखचरण बाहें, बिसराम पांचे, कंचन तोमर, लीना तोमर, सिंधु तोमर, राखी तोमर, ऊषा तोमर, कुसुम चौहान, नीलिमा चौहान, राशि चौहान, वच्छला मते, ऊषा चौहान, विद्या तोमर, सरिता गौतम, शिवानी कछवाहा, भीमराव डोंगरे सहित अन्य ग्रामीण और स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।

