सच की आंखे न्युज भोपाल, 29 मई 2025:
गांधीनगर बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित सभी चिकन और मटन की दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल कलेक्टर के विशेष आदेश पर की गई, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया।
प्रशासन का कहना है कि हाल ही में की गई जांच के दौरान पाया गया कि कई दुकानदार आवश्यक स्वच्छता मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही, कुछ दुकानों के पास वैध लाइसेंस भी नहीं पाए गए। इसी के चलते प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सभी मांस विक्रय दुकानों को बंद करा दिया।कार्यवाही के दौरान नगर निगम और स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं किया जाएगा और दुकानें लाइसेंस प्राप्त नहीं होंगी, तब तक उन्हें पुनः खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।स्थानीय निवासियों में इस निर्णय को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया, वहीं कुछ ने इसे अचानक और बिना पूर्व सूचना के उठाया गया कदम बताया।
भोपाल कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह कदम जनता की सुरक्षा और स्वच्छता के हित में उठाया गया है और भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।

