शहर के शांति कॉलोनी में काली मंदिर प्रांगण में किरार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पुलिस विभाग में कार्यरत स्वर्गीय जीवन चौरे जिनकी 16 मई को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। किरार समाज संगठन के निवेदन एवं प्रयास पर चौरे परिवार के द्वारा समाज हितैशी अनुकरणीय कार्य सामाजिक कुरूति मृत्यु भोज को सीमित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ उपस्थित सामाजिक बंधुओ द्वारा जीवन चौरे के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में एवं पुलिस विभाग मे किए गए साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। एवं सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सामाजिक पदाधिकारियो तथा पारिवारिक जनों द्वारा जीवन चौरे की स्मृति में पर्यावरण को संरक्षित करने के संकल्प को पूरा करने हेतु काली मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया । प्रमुख अतिथियों द्वारा समाज में वृहद स्तर पर फैली कुरीतियो के उन्मूलन में मृत्युभोज के स्थान पर श्रध्यांजली सभा जैसे कार्य की सराहना की गई।साथ ही सभा में उपस्थित सभी समाज के जिला अध्यक्षो व प्रमुख जनो द्वारा इस प्रकार से सभी समाज में मृत्यु भोज को सीमित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का प्रयास जारी रखने की बात कही गई। जिससे कुरूतियो का उन्मूलन हो व समाज आर्थिक रूप से सशक्त हो सके ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के सांसद विवेक बंटी साहू,चौरई विधायक सुजीत चौधरी,सौंसर विधायक विजय चौरे,पूर्व मंत्री चंद्रभानसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष शंटी बेदी,वरिष्ठ नेता एवं पार्षद विजय पांडे,युवा नेता अजय सक्सेना,किरार समाज के जिलाध्यक्ष रघुवीर मोहने,युवा जिलाध्यक्ष भीमसिंह चौरे,धाकड़ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रीतम पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार चौरिया पटवारी,लोधी समाज के प्रमुख शिव पटेल,तिरोले कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रभान देवरे, यादव समाज के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव,माली समाज के महामंत्री प्रभाकर भूसानकर, महिला जिला अध्यक्ष संगीता चौरिया, सौसर महिला अध्यक्ष रामशिला
सूर्यवंशी,महामंत्री कैलाश मेहदोले,नगर युवा अध्यक्ष महेंद्र पटेल,जिला पंचायत सदस्य मनोज वानखेड़े,भाजपा के महामंत्री परमजीत विज,नवीन वारस्कर,रोहित पोफली,वामन राव सावले, विश्वेंद्र बेस,राजकुमार पटेल,दिनेश मंगरोले,पीस एस.पनोरे,महेश गढ़ेवाल,बब्लु चौरिया सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।संपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन किरार महासभा के युवा जिला अध्यक्ष भीमसिंह चौरे द्वारा किया गया ।अंत में सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा मौन धारण कर जीवन चौरे को सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रेषक :-भीमसिंह चौरे युवा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा छिंदवाड़ा

