की आंखे न्युज।सौसर, 30 मई — सामाजिक न्याय और समता के पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म 'फुले' को देखने श्रेयांश टॉकीज में भारी उत्साह देखने को मिला। सौसर विधायक विजय चौरे ने अपनी पूरी टीम के साथ इस प्रेरणादायक फिल्म को देखा।
इस अवसर पर उनकी पत्नी प्रतिभा चौरे, अरुणा तीतले, जिला पंचायत सभापति नीलिमा पाटिल, भीमसेन, जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यमदे, सुनील भांगे, नंदा भांगे, सविता हिंगवे, कंचन कांबले, ज्योति जैन, सीमा ठाकरे, गंगा कोरडे, माया गजभिए, मंगला, अनीता साहू समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।फिल्म प्रदर्शन के पश्चात विधायक विजय चौरे ने कहा कि 'फुले' फिल्म समाज को जागरूक करने वाली एक उत्कृष्ट कृति है, जो युवाओं को शिक्षा, समानता और अधिकारों के प्रति प्रेरित करती है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस फिल्म को देखने की अपील की।
फिल्म के माध्यम से महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के संघर्षों और योगदान को भावनात्मक और प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया है। दर्शकों ने भी फिल्म की कहानी, अभिनय और संदेश की सराहना की।

