छिंदीकामत/हिरदागढ़, ।हिरदागढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले छिंदीकामत क्षेत्र में इन दिनों बिजली ट्रिपिंग की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। बार-बार हो रही बिजली की कटौती से आमजन, बुजुर्ग, छोटे बच्चे, किसान और व्यापारी सभी बुरी तरह से प्रभावित हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में थ्री-फेज विद्युत आपूर्ति का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित है, लेकिन इस निर्धारित समय में भी बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बार-बार ट्रिपिंग की जा रही है। एक दिन में 6 से 7 बार बिजली ट्रिप होती है, जिसमें हर बार 20 से 30 मिनट तक बिजली गुल रहती है। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है, बल्कि किसानों की सिंचाई और व्यापारियों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।
व्यापारियों में इस बात को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है कि विभागीय लापरवाही के चलते उनका कारोबार ठप हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण विभागीय अधिकारी भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि लाइनमैन बिना पूर्व सूचना के दिनभर "परमिट" लेकर कार्य करते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली बाधित हो जाती है। यदि बिजली विभाग जिस मोहल्ले या गांव में कार्य कर रहा है, केवल वहीं की लाइन काटे, तो अन्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से की जा सकती है। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र को अकारण बिजली संकट झेलना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय जनता ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि वे इस गंभीर समस्या का शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान निकालते हैं।