मीडिया संगठन की शिकायत पर तत्काल संज्ञान, बीएमओ डॉ सोनम यादव ने स्वयं संभाला मोर्चा
बीएमओ ने क्या कहा......?
प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी व जिला अध्यक्ष मनेश साहू ने जताई संतुष्टि।
जुन्नारदेव । झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती सक्रियता पर नकेल कसते हुए नवेगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जोरदार कार्रवाई की गई। विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ डॉ सोनम यादव) के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में कई बिना पंजीकरण चल रहे क्लिनिकों को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में मीडिया संगठन द्वारा की गई ठोस शिकायत है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री गयाप्रसाद सोनी एवं जिला अध्यक्ष श्री मनेश साहू ने गुरुवार को नवेगांव क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध नायब तहसीलदार एवं थाना नवेगांव में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत के 24 घंटे के भीतर हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में सक्रिय ऐसे क्लीनिकों की पहचान की, जो बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री अथवा मेडिकल रजिस्ट्रेशन के आमजन का इलाज कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर बीएमओ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गहन निरीक्षण किया और नियमविरुद्ध पाए गए प्रतिष्ठानों को तत्काल सील कर दिया।
बीएमओ ने क्या कहा?
बीएमओ ने मीडिया से बातचीत में कहा, "स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। किसी भी कीमत पर आमजन की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।"
स्थानीय जनता ने की सराहना
कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने संतोष व्यक्त करते हुए मीडिया संगठन एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय नागरिक रामेश्वर पटेल ने कहा, "हम वर्षों से इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे थे। यह कार्रवाई बहुत जरूरी थी।"
फोटो कैप्शन:
बीएमओ टीम द्वारा अवैध क्लीनिक को सील किए जाने के दौरान की गई कार्रवाई का दृश्य।
शिकायतकर्ता गयाप्रसाद सोनी व मनेश साहू ने जताई संतुष्टि।