मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना एवं उज्जवला योजना के हितग्राही सांसद के हाथों हुए सम्मानित
छिन्दवाड़ा। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने छिन्दवाड़ा शहर के वार्डो में जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों का उनके घरों एवं कार्यक्रम स्थलों में जाकर सम्मान किया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना एवं उज्जवला योजना के हितग्राहीयों को फूलों एवं शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया।
सांसद श्री साहू वार्ड नंबर 10 महुआ टोला पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेते हुए अपने घरों में रह रहे लोगों का उन्हीं के घरों के द्वार में पहुंचकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूर्ण हो गये है। जिसे लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आप लोगों का सम्मान करने आया हूं। सांसद श्री साहू ने वार्ड नंबर 18 राजेन्द्र नगर वार्ड सुक्लुढाना पहुंचकर यहां पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन लेने पहुंचे हितग्राहियों को मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी और उनका सम्मान किया एवं हितग्राहियों को राशन वितरित भी किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब परिवारों को संबल मिला है । महापौर विक्रम अहाके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारे सांसद बंटी विवेक साहू के भी कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हो गया जिसमें उन्होंने 100 स्वास्थ्य शिविर और अपने क्षेत्र में पदयात्राएं कर आम जनों की समस्याओं का निराकरण करने सहित कई जनहितैषी कार्य किए है।
सांसद ने संचार कॉलोनी में किया पौधरोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद बंटी विवेक साहू ने वार्ड नंबर 40 संचार कॉलोनी में पहुंचकर यहा स्थित पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रकृति संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश सहित जिले में हरियाली अभियान को जन सहयोग से जन आंदोलन बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वर्षा काल के दौरान अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें एवं उसके संरक्षण का संकल्प भी ले।
सांसद ने जन औषधि केन्द्र का किया अवलोकन
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांसद बंटी साहू सोमवार को जिला अस्पताल स्थित जन औषधि केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने औषधी वितरण की जानकारी लेते हुए के केंद्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने यहा उपस्थित मरीज एवं उनके परिजनों से और डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा करते हुए जनऔषधि केन्द्र एवं यहां की व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। जिले सहित देश भर में संचालित हो रहे जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को अच्छी और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस जन औषधि केन्द्र का लाभ उठाये।
सांसद ने कहा नारी शक्ति को नई पहचान मिली
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर पुराना नागपुर नाका में स्थित गैस एजेंसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने पीएम उज्जवला योजना के हितग्राहियों का सम्मान किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गये है, इस दौरान नारी शक्ति को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने की नई राह दिखाई है।
कार्यक्रमों में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर छिन्दवाड़ा शहर में आयोजित हुए कार्यक्रमों के दौरान प्रमुख रूप से महापौर विक्रम अहके, सीएमएचओ एन.के. शास्त्री, मण्डल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, अंकुर शुक्ला, श्रीमती लीला बिजोलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जगेन्द्र अल्डक, संतोष पटेल, रिजवान कुरैशी, चंद्रभान देवरे, पंकज पाटनी, डॉ. कृष्णा हरजानी, डब्ल्यू एस. ब्राऊन, मोरेश्वर हिवसे, मनोज सक्सेना, ओम चौरसिया, पार्षद श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना, श्रीमती संगीता उईके, अभिलाष गोहर, वंदना विश्वकर्मा, निशा गोस्वामी, शरद बेंडे, सत्येन्द्र सेमेकर, जितेन्द्र पटेल, चैतराम पाल, शशांक ठाकुर, दुर्गेश पवार, विजेन्द्र भार्गव, अनिल विश्वकर्मा, मिलाप चौहान, रिषभ ताम्रकार, घनश्याम पंजवानी, संदीप मोहरे, मोहित बुनकर, मयूर पटेल, शरद बेंडे, दुर्गेश नरोते , आशीष गुप्ता, चेतन सोनी, विकास यदुवंशी, सुनील युवनाती अंकित प्रजापति, लीलाधर बारामासे, रेडक्रॉस के पदाधिकारी, वार्डो के नागरिक बंधु सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

