व्यापारियों को सुविधाएं देने और यातायात व्यवस्था सुधारने पर हुआ विचार-विमर्श
जुन्नारदेव। नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा स्थानीय थोक सब्जी मंडी व्यापारियों के साथ नगरपालिका कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने की, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा धुर्वे, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, अपील समिति सदस्य संजय जैन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी सहित नगर परिषद के कई पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सब्जी मंडी मुख्य मार्ग पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ व्यापारियों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापारियों ने मंडी क्षेत्र में साफ-सफाई, पार्किंग, बिजली एवं पानी की सुविधा को लेकर अपनी समस्याएं सामने रखीं।
नगर पालिका परिषद ने आश्वस्त किया कि आमजन एवं व्यापारियों की सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। परिषद ने जनता और व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि नगर के समग्र विकास में सभी की भागीदारी आवश्यक है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में थोक सब्जी मंडी के व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।

