छिंदवाड़ा। पालाचौरई पंचायत के मोक्षधाम रोड पर निवासरत आदिवासी परिवारों को अतिक्रमण और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हो रही परेशानियों को लेकर मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उक्त स्थान पर कई वर्षों से आदिवासी परिवार रह रहे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमि आवंटित की गई है। कुछ मकानों का निर्माण हो चुका है, तो कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन खेत मालिक कचरु नागले, संजय पवार, अनिल पवार, पाली पवार व देवाजी पवार द्वारा भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया है तथा आदिवासी परिवारों को लगातार परेशान किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमण के चलते न शौचालय बन पा रहे हैं और न ही वर्षा जल की निकासी के लिए नाली। इतना ही नहीं, मकान खाली कराने की भी साजिश रची जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी मेहनतकश मजदूर हैं और पंचायत द्वारा अधिकृत रूप से आवंटित भूमि पर ही निर्माण किया गया है। अतिक्रमण की शिकायत कई बार पंचायत और एसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव में की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र सीमांकन कराया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए, शौचालय निर्माण हेतु भूमि प्रदान की जाए तथा जल निकासी हेतु नाली निर्माण किया जाए। ज्ञापन देने वालों में राधा इवनाती, नंदकिशोर परतेती, कृष्णाबाई सतीश उईके, रामबाई कमरे, धारा धुर्वे, रघुवीर सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

