सच की आंखे न्यूज उमरेठ:- ग्राम पंचायत पटपड़ा बाजार चौक में गोंडवाना सम्राज्य की महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के समस्त पदाधिकारीगण पूर्व जिला पंचायत सदस्य सताप साह उइके पूर्व जनपद सदस्य बुद्धनाथ विक्की चौहान और गोंडवाना कार्यकर्ता अनुज उइके,रमन अहाके, जयरावेन धुर्वे,रतन धुर्वे,मुनिमसा कुमरे सहित आदिवासी समाज के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सतरंगी ध्वजा के नीचे श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान सतरंगी ध्वजा के नीचे रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को याद किया गया और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी लोगों ने रानी दुर्गावती के जीवन और उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। रानी दुर्गावती की अदम्य साहस,वीरता और बलिदान ने हमें सदा प्रेरित किया है और आगे भी करती रहेगी।
रानी दुर्गावती की वीरता का सम्मान
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी। उनके जीवन और आदर्श हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे और हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे। रानी दुर्गावती का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है और उनकी वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

