छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता द्वारा एक जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्तदान कर जीवनदान देने का सराहनीय कार्य किया गया।
इस संबंध में राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष श्री यमन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रसर है, और रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों को नियमित रूप से करता आ रहा है। जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है, संगठन तत्परता से सहायता करता है।
इसी क्रम में ग्राम आठनेरीपा के अमन नामक मरीज को खून की कमी के चलते तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ी, जिसकी जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता ने बिना समय गवाए रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
रक्तदान को महादान बताते हुए श्री साहू ने सभी युवाओं से अपील की कि वे भी आगे आकर इस पुनीत कार्य में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद करें।
जय श्री राम... जय गौ माता
राष्ट्रीय हिंदू सेना, जिला छिंदवाड़ा 🙏

