अमरवाड़ा, 07 जून 2025
थाना अमरवाड़ा अंतर्गत चौकी सिंगोडी पुलिस ने मानव दुर्व्यापार में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी श्री रविंद्र मिश्रा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे के मार्गदर्शन में यह त्वरित कार्रवाई की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी सुखांता नायक (30 वर्ष), निवासी गोलबंध, थाना रियामाल, जिला देवगढ़ (उड़ीसा) ने 05 जून की रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मां रंगा नायक को इलाज के बहाने देवगढ़ से बहला-फुसलाकर पहले नरसिंहपुर और फिर अमरवाड़ा के ग्राम गुरैया लाया गया, जहां उसे एक लाख रुपये में बेच दिया गया। मौका पाकर पीड़िता भागकर पुलिस की शरण में आई।
पीड़िता की भाषा संबंधी बाधा को ध्यान में रखते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया। परिजनों की उपस्थिति में थाना अमरवाड़ा में अपराध क्रमांक 446/2025 धारा 143(2), 127(4), 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. कुन्नू उर्फ कंदर्प नायक (32), निवासी जोकापानी, थाना पालालाहड़ा, जिला अंगुल (उड़ीसा)
2. नंदिनी नायक (48), निवासी अरकिल, थाना रेंगली, जिला अंगुल (उड़ीसा)
3. राकेश शुक्ला (36), निवासी छबारा, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर
4. छिदामी मालवीय (55), निवासी ग्राम गुरैया, अमरवाड़ा
5. नीरज मालवीय (28), निवासी ग्राम गुरैया, अमरवाड़ा
जप्त संपत्ति
घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन
बिक्री की राशि ₹4,000
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्रआर रामदयाल मरावी, हरिप्रसाद उइके, आरक्षक इकलेश, पीयूष, उमाशंकर, महिला आरक्षक दिव्या बिसेन एवं काजल बिसेन की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस का संदेश:
“सहयोगी जनता, सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज”
मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई समाज को जागरूक एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

