रेत माफियाओं में मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
दमुआ
दमुआ क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। नायब तहसीलदार राजीव नेमा के नेतृत्व में शनिवार को कन्हान नदी से अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर जप्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान रेत भरकर ले जाया जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी वैध अनुमति और दस्तावेजों के पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से जब्त कर राजस्व नियमों के तहत विधिसंगत कार्रवाई प्रारंभ की गई।
नायब तहसीलदार राजीव नेमा द्वारा बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार की जा रही कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती के चलते अब रेत माफियाओं के गैरकानूनी मंसूबों पर लगातार पानी फिरता नजर आ रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
जनहित में जारी यह मुहिम लोगों में प्रशंसा का विषय बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन की तत्परता की सर्वत्र सराहना हो रही है।

