भोपाल ।मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विभिन्न पिछड़ी जाति और समाजों के सर्वांगीण विकास, रोजगार,शिक्षा और तकनीकी कौशल क्षमता विकास करने के उद्देश्यों को लेकर एवं विभिन्न क्षेत्रों में बराबरी के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न योजना के अंतर्गत विभिन्न मंडल ,बोर्ड का गठन किया जाता रहा है । जिसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण बोर्ड जिसे मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड का नाम दिया गया है, उसका गठन किया गया था। यह जानकारी प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश के सकल साहू समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू जिला सागर द्वारा बताया गया कि , बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष जिनको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया है, मध्य प्रदेश एवं देश के जाने-माने समाजसेवी , माता नर्मदा एवम् संत शिरोमणि माता कर्मा देवी के वरद पुत्र , साहू समाज रत्न, हिंदुत्व एवं सनातनी विचारधारा को पूरे देश एवं विदेशों में भी प्रचारित करने वाले, मां नर्मदा के पावन पवित्र को मंगल कलश यात्रा के माध्यम से पूरे विश्व में 108 देशों तक लेकर जाने का संकल्प लेने वाले , जबलपुर के श्री रविकरण साहू जी को बनाया गया था। जब से उन्होंने अध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त किया है , तब से उसी दिन से अपने कार्यालय में न बैठकर बल्कि लगातार पूरे देश प्रदेश में दौरा कर रहे है।और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए सभी विधान सभाओं में प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे हैं । दो सूची में 30 प्रतिनिधि नियुक्त हो गए है। जिनमें दूसरी सूची में युवा आलोक साहू को देवास विधान सभा में प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। साहू तेली राठौर समाज के बंधुओ को शासकीय योजनाओं का लाभ, सुख दुख में सहभागिता करते रहते है। सभी विधान सभा से लगातार शुभकामना प्रदान की जा रही है एवं सभी प्रतिनिधियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की का रही है। इस प्रकार जारी दो सूची में कुल 30 विधान सभाओं में तेलघानी बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल किए गए है जो इस प्रकार है , श्री चिन्ना लाल साहू,सेंवढा।श्री हेमंत साहू,देवरी,सागर।श्री संजय साहू,नरयावली जिला सागर ।श्री राहुल साहू, महाराजपुर।श्री लोचन साहू,अमरपाटन।श्री रामकुमार साहू,चुरहट।श्री राजमणी साहू,सिंहावल।श्री जे. डी. साहू,धौहनी।श्री चुन्नी लाल साहू,कोतमा।श्री राजेश साहू (राजा),बैतूल।श्री गौरव सेठ,नर्मदापुरम।श्री वीरेंद्र राठौर, आष्टा।श्री राम नारायण राठौर,सारंगपुर।श्री ओमेश राठौर,मंदसौर।श्री निर्मल जी नरेला,मंदसौर। श्री रमेश चंद्र साहू स्व. श्री ज्वाला प्रसाद साहू,डबरा। श्री नारायण दास साहू / स्व. श्री रामदास साहू,भांडेर।श्री राजकुमार साहू (दीपक)श्री राम कुमार साहू,मैहर। श्री शालिकराम साहू श्री सीताराम साहू, सिरमौर।श्री बंशीलाल साहू स्व. श्री संपत साहू,रीवा। श्री श्रवण कुमार साहू श्री हीरालाल साहू,मानपुर। श्री कृष्णकांत हस्तपुरिया स्व. श्री सुंदरलाल हस्तपुरिया, डिंडोरी। श्री प्रकाश पंच भाई । श्री मुन्नीलाल पंच भाई,बरघाट। श्री बसंत साहू । श्री पंचकोणी साहू,अमरवाड़ा।
श्री रोहित नायक (विक्की) श्री सुरेश चंद्र नायक, घोड़ाडोंगरी। श्रीमती रानी साहू । पति स्व. श्री रामस्वरूप साहू, सिरोंज। श्री आलोक साहू । श्री एन. आर. साहू, देवास। श्री मिश्रीलाल राठौड़ । स्व. श्री भोलू राठौड़, खरगोन। श्री गिरधारी लाल राठौड़ । श्री आनंदीलाल राठौड़ सेंधवा।श्री मनोज राठौड़ श्री पंढरीनाथ राठौड़, बड़वानी नियुक्ति पर सभी ने बधाई शुभकामना प्रेषित की।

