नैनपुर/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 19344) का 14 जुलाई से नैनपुर तक विस्तार कर दिया गया है। इस अवसर पर नैनपुर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके और बालाघाट-सिवनी लोकसभा सांसद श्रीमती भारती पारधी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने पेंचवेली एक्सप्रेस के नैनपुर तक विस्तार को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आदिवासी बहुल अंचलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने को प्राथमिकता दी है। इससे मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
सांसद पारधी ने यह भी कहा कि जबलपुर–गोंदिया रेललाइन के दोहरीकरण की दिशा में प्रयास जारी हैं। उन्होंने घोषणा की कि पेंचवेली एक्सप्रेस का विस्तार अब बालाघाट तक करने के भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि रीवा–पुणे और जबलपुर–रायपुर के बीच नई ट्रेन सेवाएं भी शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक एवं रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने क्षेत्रीय रेल विकास की दिशा में एक अहम कदम के रूप में नई उम्मीदें जगाई हैं।

