जुन्नारदेव। बाह्मणवाड़ा में स्थित आदर्श शिवोम विद्या मंदिर में श्री कान्हा विधिक परामर्श केंद्र के संचालक अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी के नेतृत्व में एक दिवसीय कानूनी जागरूकता एवं सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज में विधिक चेतना को बढ़ावा देना, छात्र-छात्राओं को संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों, साइबर सुरक्षा और सामान्य कानूनों के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी ने शाला के प्रधानाचार्य और शिक्षकों का उपहार देकर स्वागत किया, साथ ही छात्रों के लिए भी उपहार वितरित किए गए। शाला परिवार ने अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी का पुष्पहार और उपहार देकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी सरल शब्दों में दी। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रश्नों का भी समाधान किया। अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन अन्य विद्यालयों में भी किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं में कानूनी जागरूकता को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पटेल, मुख्य वक्ता अधिवक्ता हर्ष यदुवंशी, सहयोगी अरुण यदुवंशी और कपिल यदुवंशी उपस्थित रहे।

