जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिछुआ दानसा में बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग को लेकर एसएमसी शाला अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जुन्नारदेव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जुन्नारदेव को एक पत्र सौंपा गया।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि शाला परिसर में बाउंड्री वॉल न होने के कारण शासकीय भूमि पर निरंतर अतिक्रमण की आशंका बनी रहती है। भविष्य में खेल मैदान के निर्माण में भी इस कारण बाधा उत्पन्न हो सकती है। साथ ही विद्यालय भवन के आसपास आवारा मवेशियों का विचरण होता रहता है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रशासन से शीघ्र ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं सीईओ, जिला पंचायत छिंदवाड़ा को भी प्रेषित की गई है।

