हर्रई। ग्राम गौरपानी स्थित पीएम श्री एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग 5 लाख रुपये की लागत से आर.ई.एस. विभाग द्वारा तैयार खेल मैदान का मंच (दर्शक दीर्घा) पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। महज़ 2 महीने पहले बना यह निर्माण अब मलबे में बदल गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया और सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए लीपा-पोती कर काम पूरा दिखा दिया।
मंच की दीवारें बारिश में पिघलती मिट्टी की तरह ढह गईं।
मैदान असमतल होने के कारण जगह-जगह बारिश का पानी भर रहा है।क्रिकेट पिच पर जाली तक नहीं लगाई गई और घटिया सामग्री के कारण पिच भी उखड़ने लगी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस लापरवाही से विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को नुकसान हो रहा है और वे जल्द ही जिला कलेक्टर को शिकायत सौंपकर जांच की मांग करेंगे।