छिंदवाड़ा, 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत छिंदवाड़ा में भव्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। चंदनगांव माता मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा छह किलोमीटर लंबी राह तय करते हुए अमित ठेंगे चौक पर संपन्न हुई। बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं और आमजन में देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह व कार्यकर्ताओं की बैठक में श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा ही देश का एकमात्र दल है, जिसने अपनी विचारधारा और उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा, "भाजपा को जितना मजबूत बनाएंगे, राष्ट्र उतना अधिक मजबूत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।"उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने और हर दिल में तिरंगे का सम्मान बढ़ाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा एक परिवार है, जहां सभी कार्यकर्ता समान हैं और समय-समय पर दायित्व बदलते रहते हैं।सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों द्वारा बनाई गई पार्टी है, जिसकी अब कोई विचारधारा नहीं बची। महात्मा गांधी ने भी आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की बात कही थी। खंडेलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है और जनता उसे एक-एक राज्य से समाप्त कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अशोक चौधरी, अमित शर्मा, सौरभ चौधरी के नेतृत्व में आए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई और उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, सांसद विवेक साहू बंटी, जिला प्रभारी संतोष पारीक, जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, विधायक कमलेश शाह, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, पूर्व विधायक रमेश दुबे सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।