तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे सक्रिय
भोपाल/01 अगस्त। मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रविकरण साहू आगामी 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक जबलपुर, दमोह, सागर, ठाणे (महाराष्ट्र) एवं भोपाल जिलों के प्रवास पर रहेंगे। उनका प्रवास कार्यक्रम बोर्ड सचिवालय द्वारा जारी किया गया है।
प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
🔹 2 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे जबलपुर से तेंदुखेड़ा, दमोह होते हुए गढ़ाकोटा के लिए रवाना होंगे। वहाँ वे श्री राम साहू के निवास पर उनके स्व. पिताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत वे दमोह होते हुए पुनः जबलपुर लौटेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
🔹 3 अगस्त 2025 को जबलपुर से दोपहर 12:35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई रवाना होंगे, जहाँ वे आदि गुरु शंकराचार्य जी से सौजन्य भेंट करेंगे एवं विश्व वैदिक गुरुकुल फाउंडेशन की बैठक में भाग लेंगे।
🔹 4 अगस्त 2025 को वे प्रातः 10:25 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल लौटेंगे।
इस प्रवास के दौरान श्री साहू के साथ उनका सहयोगी दल भी रहेगा। उनका संपर्क श्री राज साहू (निज सहायक, मो. 6262718282) के माध्यम से किया जा सकता है। यात्रा ऐनोवा वाहन (क्रमांक MP20 ZG 9688) से संपन्न होगी।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही स्थानीय सर्किट हाउस में माननीय मंत्री महोदय एवं उनके सहयोगी के लिए कक्ष आरक्षित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
—
संपर्क:
निज सचिव, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड
मो.: 9303032929
ए.व्ही.एन. टॉवर, जोन-1, एमपी नगर, भोपाल
ईमेल: mp.telghaniboard@gmail.com