सेवानिवृत्त केसरी बसंतीलाल जी नगर साहू का भव्य विदाई समारोह आयोजित
रतलाम (पिपलोदा)। पिपलोदा तहसील के निवासी एवं समाजसेवी केसरी बसंतीलाल जी नगर साहू के सेवानिवृत्ति उपरांत एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन हीर पैलेस, रतलाम में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजजन एवं रिश्तेदारों की गरिमामय उपस्थिति रही।
समारोह में अखिल भारतीय तीली महासभा मार्गदर्शन मंडल मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री भेरूलाल जी पटेल बलसोरा, तेली-घानी बोर्ड भोपाल के सैलाना विधानसभा प्रतिनिधि श्री हीरालाल जी बलसोरा, तथा साहू देवली समाज, पिपलोदा के नगर परिवार सहित अन्य समाजजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
सभी वक्ताओं ने केसरी बसंतीलाल जी के सरल, मिलनसार एवं सेवाभावी स्वभाव की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें संगीत एवं गीत-संगीत की एक विशेष झलक देखने को मिली।
समारोह के अंत में नगर साहू परिवार द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
--