दिनांक: 9 अगस्त 2025 | स्थान: ग्राम नेर, जिला छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम नेर में 9 अगस्त 2025, शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति – नेर के तत्वाधान में एक भव्य रैली, रोड शो, हवन-पूजन और महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के संयोजक श्री जयकुमार नागवंशी ने बताया कि यह कार्यक्रम का तीसरा वार्षिक आयोजन है, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समाज सहित समस्त समुदायों का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी नेर, क्षेत्रवासी, पदाधिकारीगण और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है।
कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति, परंपरा और एकता का संदेश फैलाना है। इस दिन ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकाली जाएगी, लोक नृत्य प्रस्तुत होंगे और सभी के लिए सामूहिक महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
सार्वजनिक बड़ादेव सेवा समिति – नेर ने सभी नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होकर सांस्कृतिक एकता और समरसता को सशक्त बनाने की अपील की है।
“आपका सादर स्वागत है, सेवा जोहार।”
आयोजक – समस्त ग्रामवासी, नेर