भोपाल। मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू के तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम की जानकारी जारी की गई है।
कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे जबलपुर से सड़क मार्ग से होते हुए भोपाल के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे भोपाल स्थित तेलघानी बोर्ड कार्यालय पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के साथ दोपहर 1 बजे आम जनता से मुलाकात करेंगे।
12 अगस्त को शाम 5 बजे भोपाल से खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे और रात 10 बजे सर्किट हाउस खरगोन पहुंचेंगे।
13 अगस्त की सुबह 11 बजे राधाकुंज मांगलिक परिसर, नूतन नगर में वीर दुर्गादास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात 10 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रवास के दौरान सुरक्षा और आवास संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित जिलों को करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री के प्रवास हेतु सफेद रंग की इनोवा कार (क्रमांक MP20 ZG 9688) का उपयोग किया जाएगा।