खरगोन में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दुर्गादास जयंती शोभायात्रा
मनेश साहु संपादक 9131733420
भोपाल/ अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया का तीन दिवसीय दौरा 12 अगस्त से प्रारंभ होगा। दौरे की शुरुआत खरगोन से होगी, जहां शाम 6 से 7 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। बैठक में तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रविकरण साहू, नमो मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह गोलहनी, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रात्रि विश्राम खरगोन सर्किट हाउस में होगा।
प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया ने बताया कि 13 अगस्त को खरगोन में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दुर्गादास जयंती शोभायात्रा 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें साहू-तैली-राठौड़ समाज के 7,000 से अधिक महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि रविकरण साहू, गुलाब सिंह गोलहनी, सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रात को प्रदेश अध्यक्ष पीथमपुर स्थित अपने निवास पर विश्राम करेंगे, जहां उनके साथ गुलाब सिंह गोलहनी भी रहेंगे। 14 अगस्त को सुबह 11 बजे पीथमपुर से प्रस्थान कर इंदौर पहुंचेंगे और तेलीघानी बोर्ड के निजी सहायक संतोष राज साहू के जीजा जी के 13वीं पगड़ी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर महिला कार्यवाहक अध्यक्ष रानी साहू, डॉ. देवेंद्र साहू, मां कर्मा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल साहू सहित कई समाजसेवी मौजूद रहेंगे।
अखिल भारतीय तेली महासभा ने पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों, महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।