राजनीतिक,समाज सेवा एवम प्रशासनिक हस्तियों ने उपस्थित होकर बच्चों को दिया आशीर्वाद
हर्रई / अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के निज सहायक मोहन नेमा एवम रश्मि नेमा के दोनो बच्चे ईशान एवम भाव्या नेमा का पांचवा जन्मदिन स्थानीय पूजा लॉन में धूमधाम से मनाया गया।आयोजन में विधायक शाह ने सपरिवार उपस्थित होकर बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में अमरवाड़ा, हर्रई के सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी, सभी दलों के नेतागण,रिश्तेदार,परिवारजन तथा हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भावी जीवन एवम उत्तम स्वास्थ्य की कामनाएं कीं। देर रात तक चले आयोजन में सभी अतिथियों ने स्वरूचि भोज ग्रहण कर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आनंद लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक शाह के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी शाह, जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण धुर्वे, दीपा डेहरिया, दीपक नेमा, डॉ प्रियंक शर्मा,दीपक पांडे,सौम्या जैन,मनोज नेमा,शंभू दयाल साहू,सौम्या जैन,राकेश डेहरिया,देवेंद्र डेहरिया,अनुभव परिहार,अतुल यादव,अर्पित लाला, अंशु सोनी, नेमी यादव,विकास मर्शकोले,नितिन चौरसिया,तहसील मीडिया संगठन अध्यक्ष महेश शर्मा, संभागीय संरक्षक मीडिया संगठन केसरी सराठे,पूर्व मीडिया संगठन अध्यक्ष शहजाद खान, पत्रकार विकास परिषद तहसील अध्यक्ष अमित पाठक,मोनू रजक आदि उपस्थित रहे।