हर्रई, छिंदवाड़ा/आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरिमामय एवं भव्य रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत हर्रई के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सांस्कृतिक गतिविधियों, ध्वजारोहण, सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिक सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल ने की। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा "कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारे देशभक्तों के बलिदान को स्मरण करने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का अवसर है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री विकास भदौरिया, भाजपा मंडल महामंत्री डॉ. प्रियंक शर्मा, जनपद सदस्य राजकुमार उइके, राकेश डेहरिया सहित सभी शासकीय संस्थाओं के प्रमुख, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तहसीलदार हर्रई ने सभी की समयबद्ध उपस्थिति, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रति समर्पण की सराहना की तथा विश्वास व्यक्त किया कि इस बार का आयोजन पूरे क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा (झंडा रैली) सार्वजनिक रूप से निकाली जाएगी, जिसमें सभी शासकीय संस्थाएँ और उनके कर्मचारी शामिल होंगे।
*झंडा रैली का उद्देश्य एवं महत्व*
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के हृदय में देश के प्रति सम्मान, एकता, और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना है। यह रैली न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करती है, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को भी प्रबल बनाती है।
रैली के दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ चलेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी को यह संदेश मिले कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्र अस्तित्व, त्याग और गौरव का प्रतीक है।
प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं तथा परिवार सहित तिरंगा यात्रा में शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाएं।