छिंदवाड़ा, ।छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम की त्वरित कार्रवाई से एक युवक का शिक्षा और भर्ती संबंधी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग सुरक्षित वापस मिल गया।जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को मनीष भलावी (19), निवासी हलाल कला (चौरई) छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वे चौरई से बस में सफर कर रहे थे और उनके पास तीन थैले और एक बैग था, जिसमें मार्कशीट व अग्निवीर भर्ती से जुड़े सभी जरूरी कागजात रखे थे। छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर उतरने के बाद वे बैग बस में ही भूल गए। बस का नाम या नंबर न जानते हुए भी मनीष ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पूरी घटना बताई।कंट्रोल रूम टीम ने सीसीटीवी फुटेज से बस की पहचान अर्शफी ट्रेवल्स के रूप में की और बस संचालक, चालक व परिचालक से संपर्क साधा। पता चला कि बस जबलपुर पहुंच चुकी थी और बैग उसमें सुरक्षित था। निर्देशानुसार 13 अगस्त को बस संचालक ने बैग पुलिस कंट्रोल रूम में जमा कराया, जिसे मनीष को आवश्यक जांच के बाद सौंप दिया गया।मनीष ने बैग व कागजात सुरक्षित मिलने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सराहनीय कार्य में सीसीटीवी प्रभारी छतरसिंह भलावी, कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेन्डे, म.प्र.आर. अनीता मेश्राम, म.आर. दीपिका सनोडिया, आर. हिमांशु पन्द्रे, अमित शर्मा और चूडामणि की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।